Delhi Bomb Threat: दिल्ली पुलिस ने स्कूल में बम विस्फोट की धमकी देने वाले छात्र को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. इसे लेकर BJP ने AAP पर बड़ा हमला बोला.
Delhi Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. इसी बीच बहुत बड़ा मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने स्कूल में बम विस्फोट की धमकी देने वाले छात्र को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्कूलों को धमकी देने वाला 12वीं का छात्र NGO यानी गैर सरकारी संगठन से जुड़ा है. साथ ही यह भी कहा है कि यह एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा है. इसे लेकर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने AAP यानी आम आदमी पार्टी पर भी बड़ा हमला बोला है. इस पर AAP ने भी पलटवार किया है.
फोरेंसिक जांच में सामने आई जानकारी
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि 400 से अधिक स्कूलों को धमकी देने के मामले पकड़ा गया 12वीं का छात्र एक NGO से जुड़ा है. पुलिस ने दावा किया कि NGO राजनीतिक दल का समर्थन करता है. साथ इसी NGO से जुड़े लोगों ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि धमकी देने वाले ई-मेल की जांच में VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के कारण यह मुश्किल था. इसी जांच में आतंकी पहलू को भी शामिल किया था.
8 जनवरी को ई-मेल के आधार पर नाबालिग का पता लगाया. टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया. इसी दौरान नाबालिग लड़के की ओर से भेजे गए 400 मेल ट्रैक किए. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि नाबालिग लड़के के पिता एक NGO से जुड़े हैं. NGO अफजल गुरु की फांसी के मुद्दे को उठाता रहता है. साथ ही दिल्ली में एक राजनीतिक दल की मदद भी कर रहा है. पुलिस अधिकारी ने राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि टीमें मामले की आगे जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में BJP का दलित दांव! चंद्रभान पासवान को दिया टिकट, जानें क्यों दिलचस्प हुआ मुकाबला
BJP ने बच्चे को बताया मोहरा
इस मामले के सामने आते ही BJP के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा आरोप लगाया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि यह संयोग नहीं है कि दिल्ली में जब-जब विधानसभा चुनाव होने वाले होते हैं, उससे पहले दंगों का माहौल बनाया जाता है. वीरेंद्र सचदेवा ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के बयान से पता चलता है कि जिस NGO का नाम आगे आ रहा है. कहीं न कहीं AAP इसके घेरे में है. BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी कहा कि अल्पव्यस्क बालक सिर्फ एक मोहरा है. हम जानते है कि दिल्ली में AAP का बहुत गहरा संबंध है और NGO से नाता रहा है. वह अफजल गुरु की फांसी और देशविरोधी तमाम गतिविधियों में लिप्त रहे हैं.
आपको याद होगा दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाके की कई कॉल्स और ई-मेल आये थे। जांच में पता चला ये ई-मेल अल्पव्यस्क व्यक्ति के द्वारा आ रहे थे…
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 14, 2025
कोई अल्पव्यस्क बालक क्या अपने मन से ऐसा कर रहा है या क्या वो सिर्फ एक मोहरा है ? उसके माता-पिता और पीछे के NGO है उनकी इसमें कोई… pic.twitter.com/ZiNiopfdun
BJP के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि BJP वाले स्कूली बच्चों को मिल रही धमकियों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पहली धमकी पिछले साल मई में दी गई थी. अब लगभग 9 महीने बाद दिल्ली पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी को सब पता है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से 15 दिन पहले वह मनगढ़ंत कहानियां सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश की ‘ना’, लालू-मीसा की ‘हां’, बिहार में दही-चूड़ा भोज से सियासी संदेश, क्या चुनाव में होगा खेला?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram