Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार एक्टिव हो गई है. AQI पर काबू पाने के लिए GRAP का फेज वन लागू कर दिया गया है.
15 October, 2024
Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली में मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच वायु प्रदूषण ने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ मंगलवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया गया है. इसका फैसला केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग की उप-समिति के बैठक में लिया गया.
किन चीजों पर लगीं पाबंदियां
मंगलवार से लागू GRAP में कई पाबंदियां भी शामिल हैं, जिसमें कई कामों पर रोक है. इसमें 500 मीटर या उससे बड़े किसी भी निजी निर्माण या डिमोलिशन प्रोजोक्ट पर रोक रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या होता है GRAP
GRAP के प्रावधान के मुताबिक, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 को पार कर देता है तब ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का फेज-1 लागू किया जाता है, जो कई पाबंदियों के साथ आता है.
दीवाली आने के पहले ही दिल्ली की हवा में जहर घुलना शुरू हो गया है. दशहरा के बाद से ही AQI खराब हालत में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के आंकड़ों के अनुसार, जहां एक तरफ सोमवार को AQI 234 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया तो वहीं रविवार को शाम 4 बजे के करीब AQI 235 दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन माना गया है.
किन चीजों पर खास ध्यान देने की जरूरत
- वाहनों के टायर में हवा रखें
- रेड लाइट पर इंजन ऑफ कर लें
- ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं
- दीवाली के दौरान पटाखों से दूर रहें
- 10 से 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाली गाड़ियों को नहीं चलाएं
- खुली जगहों पर कूड़-कचरा नहीं डालें
यह भी पढ़ें: दिल्ली वाले अब दीवाली पर नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, सरकार ने 1 जनवरी तक पटाखों पर लगाई रोक