Delhi BJP Leader: राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में रविवार को BJP के एक नेता के साथ मारपीट की गई है.
Delhi BJP Leader: राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में रविवार को BJP के एक नेता के साथ मारपीट की गई है. किसी अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके साथ यह दुर्व्यवहार किया है. मिली जानकारी के अनुसार वो दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में अवैध बोरवेल काम को रोकने की कोशिश कर रहे थे तब ही दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
तेजेंद्र यादव को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि BJP नेता तेजेंद्र यादव और पार्षद जयवीर राणा तीन-चार अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बोरवेल काम की जांच के लिए इलाके में गए थे. BJP का कहना है कि हाथापाई के दौरान तेजेंद्र यादव के सिर पर चोटें आईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस के तरफ से इस पर अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
AAP पर लगाया आरोप
दिल्ली BJP ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘केजरीवाल के गुंडों की हरकत देखिए. बिजवासन विधायक भूपेंद्र सिंह जून के गुंडे और उस के वार्ड का अध्यक्ष (जल व भू माफिया) अरुण शर्मा के द्वारा देर रात हो रहे अवैध बोरवैल को रुकवाने पहुंचे हमारे मंडल अध्यक्ष कापसहेड़ा तेजेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी अनुसार AAP यह गुंडा अरुण शर्मा 2017 में भी पानी सप्लाई से जुड़े झगड़े मे गोली चला चुका है, तब 3 महीने जेल रहा था. अभी भी केस चल रहा है.’
यह भी पढ़ें : America: गाजियाबाद की इस लड़की ने अमेरिका चुनाव में रच दिया इतिहास, जानिए कौन है सबा हैदर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram