Delhi RAUS IAS coaching : कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 अभ्यर्थियों की मौत होने के बाद प्रशासन एक्शन में मोड में है. मुख्य सचिव ने नालों की सफाई करने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकने के लिए निर्देश दिए हैं.
31 July, 2024
Delhi RAUS IAS coaching : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RaU’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन एक्शन मोड में दिख रहा है. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि नालों की सफाई करने वाले ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जाए. प्रशासन की तरफ यह कदम IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट की लाइब्रेरी में नाले का पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत के बाद उठाया है.
मुख्य सचिव ने लिखा था विभागों को पत्र
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) को संबंधित विभिन्न विभाग को नालों की सफाई के थर्ड पार्टी ऑडिट से जानकारी मांगी गई है. वहीं, शहरी विकास विभाग से हाई कोर्ट ने आदेश के अनुसार, 27 मई को सभी विभागों को नालों से गाद निकालने के लिए पत्र लिखा था.
ठेकेदारों का रोका जाएगा भुगतान
मुख्य सचिव ने साफ निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई में लगे ठेकेदारों को तब तक भुगतान नहीं किया जाए जब तक तीसरे पक्ष के माध्यम से ऑडिट के लिए सत्यापन नहीं किया जाए. वहीं, शहरी विकास मंत्री ने मंगलवार को मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा जहां लंबित पर फैसलों पर स्पष्टीकरण मांगा. दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने कोचिंग बेसमंट में तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद प्राधिकारियों को फटकार लगाई है.
यह भी पढ़ें- राजेंद्र नगर हादसे के बाद एक्शन में आई दिल्ली सरकार, कोचिंग सेंटरों के लिए ला रही नया कानून