Delhi-Haryana Accident: सोमवार को दिल्ली और हरियाणा में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है. राजधानी में प्रगति मैदान टनल हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई.
29 April, 2024
Delhi-Haryana Accident : सोमवार का दिन खास नहीं रहा, क्योंकि दिल्ली और हरियाणा से सड़क हादसे की खबर सामने आई. राजधानी में प्रगति मैदान टनल हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर की बैरिकेड से टकराने से जान चली गई. इस घटना का फुटेज सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गया, जिसमे साफतौर से दिखाई दे रहा है कि पुलिसवाला बाइक चलाता हुआ जा रहा है और अचानक बैरिकेड से टकराने पर उसकी जान चली गई. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के सोनीपत में करेवड़ी गांव के पास सोमवार को हुए कार हादसे में तीन महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई.
टनल में गई सब इंस्पेक्टर की जान
सब-इंस्पेक्टर जिस टनल से जा रहा था उसके अंदर रिंग रोड एंट्री प्वाइंट से इंडिया गेट की ओर जाने वाली लेन पर पानी की निकासी के लिए मरम्मत का काम चल रहा था. वहां, पुलिसवाले की बाइक अचानक बैरिकेड से टकरा गई और वो गाड़ी सहित टनल के अंदर रोड पर गिर गया. इसके बाद उसका हेलमेट भी सिर से निकल गया.
एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत
हरियाणा के सोनीपत में करेवड़ी गांव के पास कार हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं चश्मदीद के मुताबिक, कार में करीब आठ से नौ लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने से कार एक पत्थर से टकरा गई और हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद मोहना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया और अब शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस हादसे की जांच कर रही है और शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी लोग दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक की दावणगेरे सीट पर दिग्गज नेताओं की पत्नियां आमने-सामने, कौन जीतेगा जनता का दिल?