Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के जालोर में बेटे वैभव गहलोत के लिए चुनाव प्रचार किया.
22 April, 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के जालोर में अपने बेटे वैभग गहलोत के लिए चुनाव प्रचार किया. अशोक गहलोत ने घर-घर जाकर पर्चे बांटे और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव का पहला चरण कांग्रेस के लिए अच्छा था. उन्होंने कहा कि वे विकास और सुशासन के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
प्रचार के दौरान अशोक गहलोत ने कहा- “पहले फेज में भी अच्छा माहौल बन गया, उससे बीजेपी वाले घबरा गए हैं. धावा बोल रखा है राजस्थान पर और क्या-क्या बोल रहे हैं. आप देख रहे हो बड़े-बड़े नेता, मैं कोट नहीं करना चाहता क्योंकि समाज में एकता बनी रहे ये हमारा उद्देश्य है. विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं हम लोग.
Election 2024- सुशासन के नाम पर मांग रहे वोट
उन्होंने कहा कि सुशासन पर वोट मांग रहे हैं हम लोग. शासन अच्छा होना चाहिए, उससे जनता को लाभ होता है, विकास होता है. अगर अच्छा माहौल हो तो जनता की परेशानियां कम होती हैं, लोग खुश होकर काम करते हैं, बेरोजगारी कम होती है. तो ये सुशासन के ही फायदे हैं, सुशासन को लेकर ही वोट मांगना चाहिए.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
आपको बता दें कि जालोर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत बीजेपी उम्मीदवार और तीन बार के सांसद देवजी पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः William Shakespeare के नाटकों पर बनी हैं ये 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में