3 March 2024
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। आज सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के कई जिलों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और सीएम योगी को अपनी परेशानी के बारे में बताया। जिन्हें सुनने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत उनके समाधान के निर्देश दिए। बता दें कि सीएम योगी लगातार जनता से जुड़ी समस्याओं को सुनते हैं और उनका निराकरण भी करते हैं।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
रविवार को गोरखपुर में हो रही हल्की बारिश की वजह से इस बार जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया। यहां आए सभी लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सभी की समस्याओं को सुना। सीएम योगी ने सभी को उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
इस बार जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने करीब 500 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया कि महिला की समस्या को संवेदनशीलता से देखा जाए और पात्रता के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाए।