Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में तब दहशत फैल गई जब नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर दी. इसको लेकर आदिवासी समाज ने विरोध-प्रदर्शन किया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. पुलिस ने शव को जांच के घेरे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्या को लेकर आदिवासी समाज के लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ आदिवासी समाज जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आदिवासी समाज सड़कों पर उतर आया है. उनका कहना है कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चल रही लड़ाई में रोज निर्दोष आदिवासी लोग मारे जा रहे हैं. वहीं, भाजपा विधायक ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि नक्सली बौखलाए हुए हैं. वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ये हत्याएं कर रहे हैं.
अधिकारी ने दी जानकारी
BJP नेता की हत्या के मुद्दे पर एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 35 साल के BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी. इसके बाद आरोप लगाया कि वह पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था. पिछले 7 दिनों में जिले में नक्सलियों द्वारा किसी नागरिक की यह 5वीं हत्या है. अधिकारी ने आगे कहा कि ताजा घटना मंगलवार रात को हुई जब मृतक की पहचान कुडियाम माडो के रूप में हुई, जो फरसेगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमनपल्ली गांव में अपने घर पर था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के एक समूह ने BJP नेता को घर से बाहर खींचा और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले एक पर्चे में माओवादियों की एक राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि माडो पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था. बुधवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच जांच शुरू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. 4 दिसंबर को बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो पूर्व सरपंचों, जिनमें से एक भाजपा कार्यकर्ता था, की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. वहीं 6 दिसंबर को जिले में नक्सलियों ने एक महिला आंगनवाड़ी सहायिका की हत्या कर दी थी. 7 दिसंबर को यहां नक्सलियों ने एक और महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस की मानें तो मंगलवार को हुए घटना के साथ, इस साल अब तक बस्तर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर नक्सली हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में चोरी की अजीबोगरीब वारदात, लिपस्टिक से घर की दीवारों पर लिखी गाली