Chhattisgarh News : छत्तीसगड़ के डिप्टी सीएम का भांजा झरने में नहाने के लिए कबीरधाम गया था, जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) के भांजे तुषार साहू (Tushar Sahu) (20) की कबीरधाम जिले में झरने में डूबने से मौत हो गई. रविवार को 16 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार को शव बरामद कर लिया गया. बता दें कि पड़ोसी जिले बेमेतरा का रहने वाला तुषार उपमुख्यमंत्री साव की बहन का बेटा है.
गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तुषार पहले झरने में नहाने के लिए उतरा उसके बाद गहरे में पानी में चला गया. जब उसके दोस्त जब ढूंढने लगे तो कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद मृतक के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि तुषार अपने दोस्तों के साथ झरने में नहाने के लिए गया था, उसके बाद वह गहरे पानी में चला गया.
गोताखोरों ने शव को पानी से निकाला
गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान शव पानी में एक चट्टान के नीचे फंसा पाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस पूरे मामले में अधिकारी ने बताया कि शव को देखने के बाद लग रहा है कि तुषार की मौत पानी में डूबने से हुई है. पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Broadcast Bill को लेकर अमित मालवीय-प्रियंका गांधी के बीच हुई बहस, जानें क्या है पूरा मामला