Bengal Teacher Recruitment Scam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने कोलकाता स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में स्कूल भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं की जांच को लेकर छापेमारी की.
12 July, 2024
Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाले के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने शुक्रवार को मेसर्स एस बसु रॉय एंड कंपनी के कार्यालय में तलाशी की. CBI के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के दक्षिणी एवेन्यू इलाके में मेसर्स एस बसु रॉय एंड कंपनी में तलाशी के दौरान 2 सर्वर और हार्ड डिस्क को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका ध्यान भर्ती परीक्षाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (OMR) शीट के डिजिटल बैकअप का पता लगाना था.
जांच में शामिल हैं 6 अधिकारी और 2 साइबर विशेषज्ञ
स्कूल भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही CBI की टीम में 6 अधिकारी और 2 साइबर अपराध विशेषज्ञ शामिल हैं. जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए सर्वर और हार्ड डिस्क से डेटा प्राप्त करने के लिए उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी विशेष रूप से OMR शीट की डिजिटल प्रतियों की तलाश कर रहे हैं.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने OMR शीट का पता लगाने का दिया आदेश
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की है. कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि भर्ती परीक्षा में इस्तेमाल की गई OMR शीट से संबंधित डेटा प्राप्त करने के लिए NIC, विप्रो, TCS, इन्फोसिस आदि जैसे विशेषज्ञ सार्वजनिक या निजी संगठनों से सहायता ले सकते हैं. इससे यह निर्धारित किया जा सके कि मौजूदा सर्वर, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर मेसर्स एस बसु रॉय एंड कंपनी के हैं या नहीं.