Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई.
24 July, 2024
Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई और नीतीश कुमार ‘हाय-हाय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. विपक्ष के विधायक राज्य के संशोधित आरक्षण कानूनों को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की मांग करते हुए सदन के वेल में खड़े हो गए. हंगामे को बढ़ता देख सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
अपनी मांग पर अड़ा रहा विपक्ष
विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव के बार बार कहने पर भी विपक्ष नहीं माना और अपनी मांग पर अड़ा रहा. नंद किशोर यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्ष का इरादा इस सदन को चलने नहीं देने का है. यहां तक कि विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण भी कोई मायने नहीं रखता है. वहीं, सरकार की तरफ से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में कहा कि यह प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार के जवाब देने के बावजूद विपक्ष हंगामा कर रहा है.
सीएम ने रखा अपना पक्ष
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने सदन में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सभी लोगों की सहमति से ही राज्य में जातीय गणना कराई गई थी. इसके बाद SC, ST, OBC और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए कोटा बढ़ाया गया. जातिगत गणना कराने से 94 लाख गरीबों की पहचान की गई. इसके बाद सरकार ने सभी को दो-दो लाख रुपया देना शुरू किया. सीएम ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने अभी आरक्षण पर रोक लगा दी है, लेकिन सरकार ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
यह भी पढ़ें : कमला हैरिस के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर क्या भारत की नीति में होगा कोई बदलाव? पढ़िये एक्सपर्ट व्यू