Hajipur Kanwar Yatri Died: बिहार के वैशाली जिले में 11,000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से 8 से अधिक कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में झुलसे दो कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
05 August, 2024
Hajipur Kanwar Yatri Died: बिहार के वैशाली में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. 11,000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से 8 से अधिक कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे सिस्टम सट गया और डीजे ट्रॉली में आग लग गई. पूरा मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है.
बिजली विभाग पर लोगों ने लगाया आरोप
सभी लोग डीजे ट्रॉली पर सवार होकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने पहले घाट जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. लोगों का आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, लेकिन उसके बाद भी तुरंत लाइन नहीं काटी गई. अगर समय पर बिजली काट दी जाती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जलाभिषेक करने जा रहे थे सभी
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सभी सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे और सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए डीजे ट्रॉली लेकर कांवड़ियों की टीम गांव से निकली थी. एसडीओ महेंद्र बैठा ने घटना की पुष्टि की है. मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारी, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है. वहीं, सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है.
यह भी पढ़ें : Agra Lucknow Expressway पर कार ड्राइवर की झपकी बनी काल, खाई में गिरी डबल डेकर बस; दर्दनाक हादसे में 7 की मौत