Bihar News : बिहार के गया और कैमूर में 01 अगस्त को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
02 August, 2024
Bihar News : मॉनसून की बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में बिजली गिरने से पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में पनारी गांव के रहने वाले जितेंद्र दांगी, उनकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव और बाली भगत शामिल हैं. घायलों की पहचान मोती लाल प्रजापत, राजू सिंह और अनिल सिंह के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला ?
हादसे की सूचना पाकर बेलागंज थाना पुलिस और काफी संख्या में गांव वाले मौके पर पहुंच गए. बिजली गिरने से घायल होने वालों के मुताबिक गुरुवार को शाम करीब चार बजे बारिश शुरू हुई, तो सभी 8 लोग बचने के लिए पास के केबिन (मोटर पंप का पक्का कमरा) में चले गए. इनमें से पांच जमीन पर और तीन केबिन में पड़ी चारपाई पर बैठे थे. इसी दौरान केबिन पर बिजली गिरी और जमीन पर बैठे लोगों ने उसकी चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चारपाई पर बैठे तीनों लोग घायल हो गए.
गया के बाद कैमूर में हुई मौत
कैमूर जिले के अधौरा गांव में भी आकाशीय बिजले गिरने से खेत में काम कर रहे पांच मजदूर झुलस गए. इनकी पहचान अधौरा गांव के रहने वाले विपिन कुमार सिंह, रामबचन प्रजापित, रामाशीष उरांव, रामबली सिंह और 16 साल की निरमा कुमारी के रूप में हुई है. घायलों के परिजन ने बताया कि हादसे के वक्त पांचों घायल खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी तो सभी छाता लेकर खेत में ही बैठ गए. इसी दौरान उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. सभी को इलाज के लिए अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. विपिन कुमार सिंह, रामबचन प्रजापित, रामाशीष उरांव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भभुआ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं: संगठन को सरकार से बड़ा बताकर फंसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, HC पहुंच गया मामला