Bangladesh Dispute : बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.
06 August, 2024
Bangladesh Dispute : बांग्लादेश में कई दिनों से जारी हिंसा के बीच बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के अतिरिक्त पुलिस निदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने इसकी जानकारी दी. सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और SSB को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सख्ती से जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.
सीमा पर बढ़ा दी गई चौकसी
बांग्लादेश के हालात को देखते हुए बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और SSB अलर्ट मोड में आ गए हैं. इस आदेश के बाद सीमावर्ती इलाकों में गाड़ियों की और हर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है. पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भी भारत में आने दिया जा रहा है. सभी सीमावर्ती इलाकों में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.
अवैध अप्रवासियों का खतरा रहता है बना
यहां पर बता दें कि बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नहीं है, लेकिन नेपाल बिहार की सीमा पर स्थित है और ऐसे में इसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठियों के द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए किया जाता है. राज्य के घनी आबादी वाले पूर्वोत्तर भाग ‘सीमांचल’ के जिलों में अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants)का खतरा हमेशा ही बना रहता है. सीमांचल से घुसपैठिये पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Bangladesh में स्थिति गंभीर, हिंदुओं पर हमले तेज, विदेश मंत्री ने सदन में बताया जलते मुल्क में कैसे हैं हालात