Bihar News : बिहार में 10 महीने के बच्चे ने हाथ में सांप पकड़ लिया, जिसके बाद माता-पिता भी हैरान रह गए.
Bihar News: बिहार के नवादा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 10 महीने के एक बच्चे ने सांप को अपने मुंह में दबा लिया. पहले तो यह मंजर देखकर माता-पिता भी हैरान रह गए. तत्काल बच्चे की मां ने झटक कर सांप को फेंक दिया. इसके बाद पिता ने सांप को मार डाला. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ले का है, जहां चंद्रमणि कांत के 10 महीने के मासूम हर्ष राज ने सांप को हाथ में पकड़ा था.
परिजनों ने दी घटना की जानकारी
इस मामले को लेकर परिजनों और गांव वालों का कहना है कि हमें लगा कि गांव में चेरा (सांप की प्रजाति) आ गया होगा. उसी को पकड़ा है, लेकिन जब सांप पर नजर पड़ी तो हम लोगों के होश उड़ गए. इस बारे में पिता चंद्रमणि कांत ने बताया कि उन्होंने जैसे ही देखा कि उनके बेटे ने सांप पकड़ लिया है तो उसी वक्त अपने बच्चे की हिफाजत के लिए सांप को मार डाला.
खिलौना समझकर पकड़ा सांप
इस मामले को लेकर माता-पिता का कहना है कि बच्चे ने खिलौना समझकर सांप को मुंह में डालकर दाब लिया. मां वहां से गुजरी तो यह देखकर उसके होश उड़ गए. बच्चे के मुंह में सांप देखकर वह घबरा गई थी और दौड़कर उसके पास पहुंची. घबराई हुई मां बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची. गनीमत रही कि सांप जहरीला नहीं था, जिससे बच्चे की जान बच गई.
स्वस्थ है बच्चा
अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को चबाया था, लेकिन वह जहरीला नहीं था. ऐसे में बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ. साथ ही डॉक्टर ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है.
इनपुट: अमन सिन्हा