बिहार सरकार ने कम मासिक आय वाले लगभग 94 लाख परिवारों को स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार की लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजबरी दे दी है।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय एस सिद्धार्थ ने कहा, जाति-आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94 लाख 33हजार 312 परिवार हैं जो 6,000 रुपये प्रति माह या उससे कम की आय पर जीवन यापन कर रहे है। अब बिहार सरकार बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को मृत्यु और विकलांगता की स्थिति में मिलने वाले मुआवजे में भी बढ़ोतरी की गई है।