10 February 2024
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर अयोध्या नगरी पहुंचे और राम लला के दर्शन किए। बीते दिन यानी 9 फरवरी शुक्रवार को बिग बी ने भगवान श्री राम लला का पूजन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ शुक्रवार दोपहर एक चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। दो दिन पहले मुंबई से लाई गई वैनिटी वैन से अमिताभ को एयरपोर्ट से राम मंदिर ले जाया गया। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने मंदिर परिसर में लगभग आधा घंटा बिताया और श्री रामलला के दर्शन किए। राम मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद बिग बी अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल के सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां उनके सम्मान में लंच रखा गया था।
जूलरी ब्रांड के लिए पहुंचे अयोध्या
अमिताभ बच्चन जूलरी ब्रांड कल्याण जूलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे। इसके अलावा बात करें 22 जनवरी की तो राम मंदिर के भव्य उद्घाटन में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ हिस्सा लिया था। समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाकी मेहमानों के साथ-साथ बच्चन परिवार का भी अभिनंदन किया था।
अयोध्या में किया इनवेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में करीब 10 हज़ार वर्ग फुट जमीन खरीदी है। द सरयू प्रोजेक्ट में इस जमीन को 14.5 करोड़ रुपये में बेचा गया है। हालांकि, अमिताभ बच्चन की तरह से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अब बात करते हैं अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में। जल्द ही वो फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में साउथ स्टार प्रभास के साथ नजर आएंगे। इस बिग बजट मूवी में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में है। ये फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाग अश्विन की इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है।