Bengaluru Record Rain: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में इतनी ज्यादा बारिश हुई कि 133 साल का रिकॉर्ड धराशायी हो गया. मौसम विज्ञानियों ने इसकी पुष्टि की है.
03 June, 2024
Bengaluru Record Rain: फरवरी और मार्च महीने पानी संकट से जूझ रहे बेंगलुरू में इतनी तेज बारिश हुई कि पिछले 133 साल का रिकॉर्ड टूट गया. इस बीच मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी मानसून दूर है. ऐसे में इस तरह बारिश ने लोगों के साथ-साथ मौसम विज्ञानियों को भी चौंकाया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु में दो जून को 111 मिमी बारिश हुई, जिसने जून में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश का 133 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मानसून से ज्यादातर जिले कवर हुए
मौसम विभाग बेंगलुरु के वैज्ञानिक एन. पुवियारासन ने बताया कि दो जून को 133 सालों में जून में सबसे ज्यादा एक दिन की बारिश हुई. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 4-5 दिनों तक बेंगलुरु शहर में बारिश होगी, जहां तक राज्य में मानसून की बात है तो ज्यादातर जिले कवर हो गए हैं. इस बीच 1-2 जिले जो बचे हैं वो मंगलवार तक कवर हो जाएंगे। मानसून की अवधि हमेशा की तरह अगले चार महीनों तक जारी रहेगी.
5 जून तक जारी रहेगी बारिश
उधर, भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु में कई जगह जाम लग गया. खासकर जयनगर में, जहां के निवासियों ने गिरे हुए पेड़ों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. उधर, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 5 जून तक रुक-रुककर बारिश होगी. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गिरेगा 3-4 डिग्री तापमान
उधऱ, मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बेंगलुरु में इससे पहले वर्ष 1891 में 101.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इसके बाद एक दिन में कभी इतनी बारिश दर्ज नहीं की गई है. उधऱ, IMD का कहना है कि कर्नाटक में बारिश के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी. आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.