Air India Express Flights Update: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर चले गए हैं. क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है. इसके चलते एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
08 May, 2024
Air India Express Flights Update: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं और कई उड़ानें विलंबित की हैं और इसके लिए माफी भी मांगी है. केबिन क्रू के कुछ सदस्यों ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में बीमार होने की सूचना दी है. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है. एयरलाइन ने यात्रियों को अपनी ओर से एक तरह से एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर ले लें. केबिन-क्रू की कमी के चलते बुधवार को भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं.
Air India Express Flights Update: 200 से अधिक क्रू मेंबर्स छुट्टी पर
जानकारी मिल रही है कि टाटा ग्रुप की एयरलाइंस के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए हैं. कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु समेत कई शहरों में फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं. फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी. इसके बाद आननफानन में कुछ उड़ानों में देरी हुई और फिर इसके चलते कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया. सेवाओं को सामान्य किया जा सके, इसके लिए बातचीत चल रही है.
Air India Express Flights Update: मिलेगा पूरा रिफंड
एयरलाइंस के मुताबिक, उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वो किसी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे. प्रवक्ता की मानें तो बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें.
यह भी पढ़ें :- West Nile Virus: केरल में वेस्ट नाइल बुखार का खतरा, राज्य सरकार ने सभी जिलों से सतर्क रहने को कहा