13 January 2024
आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार दिल्ली में सारी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाना चाहती है। एक तरफ तो सरकार सबको घर देने का वादा कर रही है, दूसरी तरफ गरीबों के घर छीन रही है। जिसके खिलाफ अब पार्टी ने अभियान शूरू करने का ऐलेन कर दिया हैं। AAP का आरोप है कि केंद्र सरकार ने सभी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने ये बातें कही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हम एक अभियान चलाएंगे। बीजेपी के कार्यालय के बाहर ही हम धरना प्रदर्शन करेंगे। विधायकों की बैठक में ये फैसला लिया गया है, कि ‘घर बचाओ, भाजपा हटाओ’ अभियान रविवार को नई दिल्ली से शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को बीजेपी के कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
G20 शिखर सम्मेलन से पहले हटाई गई थी झुग्गियां
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि धौला कुंआ पर G20 शिखर सम्मेलन से पहले झुग्गियां को वहां से हटा दिया गया था। बड़ी बात तो ये है, कि कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद महरौली की झुग्गियां को भी हटा दिया गया। ASI के द्वारा लोगों से उनका घर छीन लिए गए। आपको बता दें कि साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था, कि झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए पुनर्वास का इंतजाम किया जाए।
केंद्र सरकार पर साजिश का लगाया आरोप
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को सड़क पर लाना चाहती है। ये उनकी एक साजिश है। उन्होंने कहा कि किसी भी झुग्गी को हटाने के लिए एक नियम होता है। जहां भी झुग्गी है, वहां की लैंड ऑनिंग एजेंसी है जो की लोगों को फ्लैट बना कर देगी, लेकिन केंद्र सरकार उनके घरों को तो तोड़ रही है और उसके बदले में उन्हें कुछ भी नहीं दे रही है। ये गरीबों पर गैरकानूनी कार्रवाई है।