08 February 2024
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिंक लाइन पर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढह गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने मृतक की पहचान पास के करावल नगर इलाके की शहीद भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले विनोद कुमार के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक, घटना में चार और लोग घायल हुए हैं जिनका दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मलबे की चपेट में आकर दो मोटर साइकिलें और दो स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
मुआवज़े का ऐलान
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मृतक के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। डीएमआरसी ने गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया है।
अधिकारी हुए निलंबित
इस हादसे के बाद दो अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया है। डीएमआरसी ने एक प्रबंधक और सिविल विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है। डीएमआरसी के बयान के मुताबिक ये घटना किस वजह से हुई उसकी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जा सकें।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले विशेषज्ञों की टीम इसका निरीक्षण करेगी।