14 February 2024
दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली के लिए 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दी है। इस मौके पर उपराज्यपाल वी के सक्सेना, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नईं बसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नयी बसों का परिचालन शुरू होने के साथ ही अब डीटीसी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गयी है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आज हम दिल्ली के लोगों को 350 इलेक्ट्रिक बसें समर्पित कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारी ई-बसों की संख्या 1650 हो गयी है।” इसके बाद अब दिल्ली देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार हम मुमकिन कोशिश कर रही है ताकि उसका असर दिल्ली वालों पर ना पड़े। राजधानी के लोगों की यात्रा सुगम बनाने और उन्हें एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल ने आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए 350 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।