20 January 2024
राजस्थान में जब से बीजेपी की सरकार आई है विकास की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है। कई योजनाएं जो रुकी हुई थी, उसे जल्द ही लाने की कवायत में सरकार जुटी हुई है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 35 सड़कों की मंजूरी मिल गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। सूबे में अब 251.38 करोड़ की लागत से 394.65 किमी.की 35 सड़कें बनेंगी।
उपमुख्यमंत्री ने गिरिराज सिंह को दिया धन्यवाद
35 सड़कों की मंजूरी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह को धन्यवाद दिया है। दीया ने कहा कि पिछले 2 साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में हमें ये स्वीकृति मिल पाई है। जिसके तहत डीडवाना-कुचामन, झुंझनु और नागौर जिले में 35 सड़कें बनाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क बनने से गांव से शहर जुड़ जाएगा। जिससे ग्रामीण उत्पाद असानी से शहर में पहुंच जाएंगे। इससे अर्थव्यवस्था और भी ज्यादा मजबूत होगी।
कहां बनेगी कितनी सड़कें
डीडवाना-कुचामन जिले में कुल 15 सड़कें बनने जा रही है। इन 15 सड़कों की लंबाई 141.75 किलोमीटर होगी। जो की 9039.14 लाख रुपए की लागत से बनेगी। झुंझनू जिले में 3 सड़कें बनेगी, इन 3 सड़कों की लंबाई 15 किलोमीटर होगी। जो 1102.58 लाख रुपए की लागत से बनेगी। नागौर जिले में 17 सड़कें बनने जा रही है। इन सड़कों की लंबाई 237.9 किलोमीटर होगी। जो 14995.83 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी।