Maharashtra News: दक्षिण मुंबई के कालबादेवी एरिया में मौजूद इब्राहिम करीम एंड सन्स 164 साल पुरानी दुकान है, जहां छातों का नया और पुराना हर तरह का डिजाइन मिलता है.
05 July, 2024
Maharashtra News: साउथ मुंबई के कालबादेवी एरिया में इब्राहिम करीम एंड सन्स नाम की 164 साल पुरानी दुकान है. यह छाता बनाने और बेचने के लिए मशहूर है. इस दुकान पर एक साइन बोर्ड लगा हुआ है जिस पर उन शहरों के नाम लिखे हैं, जहां पर इब्राहिम करीम एंड सन्स की ब्रांचेज आज भी मौजूद हैं.
164 साल पुरानी है यह दुकान
1860 में इब्राहिम करीम ने इस दुकान को खोला था और अब इस दुकान को उनके परिवार की चौथी पीढ़ी आगे बढ़ा रही है. अपने 164 सालों के लंबे सफर में इब्राहिम करीम एंड सन्स ने कई बदलाव देखे हैं, लेकिन जो चीज नहीं बदली वो है कारोबार में उनके परिवार की भागीदारी और कर्मचारियों की वफादारी.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां मिलती है छातों की ढेरों वैरायटी
इब्राहिम करीम एंड सन्स ने बदलते वक्त के साथ छातों की वैरायटी को भी सहेजा है. यह ब्रांड अलग-अलग तरह के छातों की मैन्युफैक्चरिंग करता है. इनमें ऐसे छाते भी शामिल हैं, जो बारिश में ऑटोमेटिक खुल जाते हैं. यहां छोटे से लेकर बड़े छाते तक मिलते है. साथ ही यहां ऐसे छाते भी मौजूद हैं जो जेब या बैग कहीं भी फिट हो सकते हैं. दुकान के मालिक का दावा है कि यहां पर मिलने वाले कई डिजाइन कहीं और नहीं मिल सकते.
इतनी कीमत में खरीद सकते हैं छाता
शहर में कई और छातों की दुकानें खुलने के बावजूद ग्राहक इस स्टोर पर नई डिजाइन की तलाश में आते हैं. दुकान पर अलग-अलग रंगों और डिजाइनों के छाते मिलते हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. ज्यादातर छातों की कीमत 300 से 800 रुपये के बीच ही रहती है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें: Hemant Soren: देखा था इंजीनियर बनने का सपना, बन गए झारखंड के CM; पढ़ें हेमंत सोरेन की दिलचस्प स्टोरी