Ujjain Mahakal Mandir Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कई पुजारी सहित करीब दर्जनभर लोग झुलस गए.
25 March, 2024
Ujjain Mahakal Mandir Accident: मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में मशहूर उज्जैन के महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) के गर्भगृह में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान आग लगने से दर्जनभर लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त मंदिर में होली का जश्न चल रहा था. इस बीच भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई, जिसके चलते मौके पर मौजूद कई पुजारी समेत दर्जन भर लोग झुलस हो गए. इन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , वहीं, तत्काल आग पर काबू पा लिया गया.
अस्पताल पहुंचकर सीएम ने जाना हालचाल
उधर, इस हादसे की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना की. इसके साथ ही श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना में घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. मोहन यादव ने घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने अन्य पोस्ट में लिखा है- ‘बाबा महाकाल की कृपा से किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना दोबारा न हो. इसके लिए उचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
मामले की जांच के दिए गए आदेश
कहा जा रहा है कि सोमवार सुबह मंदिर में आरती के वक्त किसी ने पीछे से एक पुजारी पर गुलाल फेंका था. जो आरती पर जाकर गिरा और गुलाल के केमिकल्स की वजह से आग तेज हो गई और कई पुजारी समेत दर्जनभर लोग झुलस गए. वहीं, उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी. उधर, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है- उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
यह भी पढ़ें: Holi Festival 2024: किस दिग्गज ने कहां खेली होली, किस नेता ने गाना गाकर केजरीवाल पर कसा तंज, यहां जानें सब