3 January 2024
असम के गोलाघाट में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में 12 लोगो की मौत हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया और घायलों के जल्द ही ठीक होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में मारे गए परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम के गोलाघाट में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
पीएमओ ने भी एक्स पर पोस्ट मे कहा कि ‘‘असम के गोलाघाट में एक सड़क हादसे में जानमाल की हानि के कारण बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।’’
आपको बता दें कि असम के गोलाघाट में ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर से एक बड़ा हादसा पेश आया। इसमें तीन बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल बताए जा रहे है। अधिकारियों के मुताबिक इस बस में 49 यात्री सवार थे।