Union Budget 2024 : पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आगामी केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) में सरकार को महंगाई कम करने और विकास में तेजी लाने पर फोकस करना चाहिए.
19 July, 2024
Union Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. यह पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण का 7वां बजट होगा और हमेशा की तरह मोदी सरकार के इस बजट में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बीच पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सरकार से ब्याज दर और अपना खर्च कम करने की अपील की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस बात की चर्चा ही नहीं है कि राजकोषीय घाटा क्या है और ऐसा लगता है कि अगर पांच प्रतिशत राजकोषीय घाटा हो गया तो ये उत्सव की बात है कि देखो हमने पांच प्रतिशत बढ़ाया जबकि जैसा मैंने कहां था इसको तीन प्रतिशत तो कई साल पहले, 20 साल पहले इसको तीन प्रतिशत पर लाना चाहिए था. एक तो ये गणित है बजटा का, दूसरा है कि बजट किन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है. आज की चुनौतियां क्या हैं? बहुत सारी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियां हैं. दो जगह अभी युद्ध हो रहा है, इजराइल में और यूक्रेन में युद्ध हो रहा है.
सरकार को ब्याज दर कम करनी चाहिए.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि ब्याज दर ज्यादा होने से बिजनेस चलाने में दिक्कत आती है. लोग इंताजर कर रहे हैं कि इंटरेस्ट रेट कम हो लेकिन अभी कम हुआ नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि भारत में भी इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है.
गरीबी से बाहर लाने के सरकार के दावों पर उठाया सवाल
यशवंत सिन्हा ने कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए यानी 25 करोड़ लोग कम गरीब बचे हैं, केवल पांच करोड़ लोग गरीब बचे हैं. लेकिन, सवाल जो मन में आता है वो ये है अगर पांच ही करोड़ गरीब बचे हैं तो आप 82 करोड़ लोगों को मुफ्त का भोजन क्यों दे रहे हैं. मुफ्त का भोजन सरकार दे रही है ना 82 करोड़ लोगों को, आप कह रहे हैं कि गरीब बस पांच ही करोड़ हैं तो उन्हें ही दीजिए.
सरकार को अपने खर्च में कटौती करनी चाहिए
यशवंत सिन्हा ने कहा कि महंगाई में भी चिंता का विषय यह है कि इंडस्ट्रियल सेक्टर की महंगाई नहीं है. यह खाद्य पदार्थों की महंगाई है और खाद्य पदार्थों की महंगाई परेशान करने वाली होती है. इस महंगाई से कैसे निपटेंगे उसका जिक्र होना चाहिए बजट में. उसके बाद हम कैसे ज्यादा ग्रोथ अचीव करेंगे ? इसका जिक्र होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : पुंछ में सरकारी क्वार्टर की छत पर कैसे पहुंचा जिंदा हैंड ग्रेनेड ? पता लगाने में जुटी जांच सुरक्षा एजेंसियां