Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो पाकिस्तान की चर्चा क्यों हो रही है.
10 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सामने आने बाद कांग्रस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. जिसका जवाब अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया है. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो पाकिस्तान की चर्चा क्यों हो रही है. इस समय देश में बेरोजगारी दर 45 सालों में सबसे ऊंचे स्तर पर चली गई है, लेकिन BJP इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही है.
हर चीज हो गई है महंगी
उन्होंने कहा कि भारत में इतनी महंगाई है कि लोग सामना नहीं खरीद पा रहे हैं लोग दुकान तो जाते हैं, लेकिन आधी चीजें छोड़कर घर आ जाते हैं, इलाज करना होता है लेकिन करवा नहीं पाते, घबराहट होती है कि इसकी बात क्यों नहीं कर रहे हैं. पेट्रोल से लेकर डीजल हर चीज महंगी हो गई है. खेती के सामान पर जीएसटी लगता है, मजदूर का शोषण हो रहा है, उसको सही दिहाड़ी नहीं मिलती है लेकिन BJP इन पर कभी बात नहीं करती.
अब इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा
मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि यह बयान कब दिया गया था और कब इसकी चर्चा हो रही है. यह एक पुराना वीडियो है और अब इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? जब चुनाव भारत में हो रहे हैं तो पाकिस्तान की बातें क्यों की जा रही हैं? बता दें कि वीडियो में अय्यर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम भी है. उन्होंने वीडियो में संकेत दिया कि अगर कोई ‘पागल व्यक्ति’ वहां सत्ता में आता है और परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो यह अच्छा नहीं होगा और इसका असर यहां भी होगा.
यह भी पढ़ें : ‘I.N.D.I.A’ ब्लॉक को मिलेगी और ताकत, केजरीवाल की जमानत पर बोले विपक्षी नेता