Bihar bridge collapsed: अररिया और सिवान के बाद रविवार को मोतिहारी में अचनाक पुल गिर गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
23 June, 2024
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल गिरना मानो अब आम बात हो गई है. कभी निर्माणाधीन पुल गिर जाता है तो कभी उद्घाटन के एक दिन बाद ही पुल धराशायी हो जाता है. पिछले एक हफ्ते की अगर बात करें तो ऐसी तीसरी घटना हुई है. रविवार को मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल भरभरा कर गिर गया. अररिया और सिवान के बाद ये तीसरी घटना है. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बिहार की NDA सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है.
डेढ़ करोड़ के लागत से बन रहा था पुल
यह घटना सिवान जिले के घोड़ासहन प्रखंड की है, जहां अमवा-चैनपुर नहर पर 16 मीटर लंबा ये पुल बन रहा था. अमवा गांव को ब्लॉक के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा ये पुल करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन चालू होने से पहले ही यह गिर गया. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के बजट वाले इस पुल का निर्माण धीरेंद्र कंट्रक्शन नाम की कंपनी कर रही थी.
स्थानीय लोगों ने निर्माण पर जताई थी आपत्ति
आरडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि, ‘घटना का सही कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. यह एक गंभीर मामला है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ वहीं, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि, ‘मामले की जांच की जा रही है. ऐसी खबरें हैं कि स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने शुरू में पुल के कुछ खंभों के निर्माण पर आपत्ति जताई थी. ऐसे में पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.’
इसी हफ्ते सिवान, अररिया में गिरा था पुल
इसी हफ्ते सिवान के गंडक नहर पर बना पुल भी अचानक गिर गया. पुल जैसे ही गिरा एक तेज आवाज आई, जिसे सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया था. ये पुल हालांकि पुराना था, लेकिन उसके साथ पिछले साल ही नहर की खुदाई सही से नहीं की गई थी. ऐसे में हुआ ये कि पानी के तेज बहाव में पुल के पिलर से मिट्टी का कटाव होना शुरू हो गया और पुल गिर गया. इसी तरह अररिया जिले में भी बकरा नदी पर बना पुल गिर गया. इस पुल को 12 करोड़ की लागत से बनाया गया था. जिसका बस उद्घाटन होना बाकी था, लेकिन उससे पहले ही पुल के दो से तीन पिलर नदी में धंस गए और फिर पूरा पुल गिर गया.
यह भी पढ़ें : NEET-UG 2024: धांधली के आरोपों के बीच शुरू हुई NEET-UG की परीक्षा, ग्रेस मार्क्स वाले 1563 कैंडिडेट्स दे रहे एग्जाम