Sushil Kumar Modi Death: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद पूरे बिहार में शोक की लहर दौर गई है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने उनके निधन पर कहा कि राज्य की जनता के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.
14 May, 2024
Sushil Modi Death: BJP के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद पूरे बिहार में शोक की लहर दौर गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. जिसे हमने आज खो दिया, उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने उनके निधन पर कहा कि राज्य की जनता के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. जिसे कभी भी भरा नहीं जा सकता है.
एक साथ राजनीति में आए थे
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी से मेरा संबंध 1971 से छात्र जीवन से ही है जब हम लोग एक साथ राजनीति में आए थे. विद्यार्थी परिषद में साथ-साथ काम किया और बाद के दिनों में भारतीय जनता पार्टी में भी हम दोनों लंबे समय तक लगातार साथ काम करते रहे. सुशील मोदी जी की खास बात एक ये थी कि वो लड़ाकू नेता तो थे ही इसके साथ-साथ अच्छे प्रशासक भी थे.
उनके जाने से चली गई लोगों की आवाज
नंद किशोर यादव ने कहा कि विषय की गहराई में जाने की एक अद्भुत कला सुशील मोदी के पास थी और उस विषय को तर्कपूर्ण ढंग से रखने का अंदाज भी उनका बेहद अलग था. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी को तो नुक्सान हुआ ही है, लेकिन राज्य के अंदर लोगों की आवाज भी बंद हो गई है. लोगों की आवाज को उठाने का काम वो करते थे, बिहार की जनता के लिए ही वो जीते थे. हम अपने पुराने मित्र को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
कैंसर से पीड़ित थे सुशील मोदी
बता दें कि कैंसर से पीड़ित 72 साल के BJP के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का सोमवार रात को एम्स दिल्ली में निधन हो गया था. पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट श्मशान घाट पर हुगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सुशील मोदी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मालूम हो कि सुशील मोदी 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे थे.
यह भी पढ़ें : किडनैपिंग केस में गिरफ्तार एचडी रेवन्ना जेल से छूटे, स्पेशल कोर्ट ने दी है सशर्त जमानत