Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 87 सीटों पर मतदान जारी है.
26 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 87 सीटों पर मतदान जारी है. राहुल गांधी, शशि थरूर, हेमा मालिनी, भूपेश बघेल, अरुण गोविल समेत कई दिग्गज इस चुनावी मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. वहीं, दूसरे चरण के चुनाव से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से मतदान करने अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है.पहले मतदान, फिर जलपान!’
सुधा मूर्ति ने डाला वोट
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें. कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें. कृपया आएं और मतदान करें.’
देश चाहता है विकास – वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ लोकसभा सीट से अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि ‘देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी.’
मुरलीधरन ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन लोकसभा सीट तिरुवनंतपुरम में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, अभिनेता और केरल के त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने वोट डालने के बाद कहा कि ‘मैं केरल के लोगों की भावनाओं को जानता हूं, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और उन लोगों के माध्यम से जो मुझे अन्य स्थानों से बुलाते हैं, लेकिन कमल’ की पंखुड़ियों के प्रति एक जीवंतता है. आप पांच वर्षों में एक अलग केरल देखेंगे. आप सुनो मत ये सभी ध्यान भटकाने वाले लोग हैं, वे केवल लोकसभा और राज्यसभा से वेतन चाहते हैं.’
यह भी पढ़ें : Voter List में अपना नाम घर बैठे कर सकते हैं Check , ये है सबसे आसान तरीका