Vinesh Phogat Disqualification: भारतीय ओलिंपिक संघ (Indian Olympic Association) की अध्यक्ष पीटी उषा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बात की है.
07 August, 2024
Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) के कुश्ती का फाइनल मुकाबला खेलने से पहले विनेश फोगाट को अयोग घोषित कर दिया गया. अब इस पर देश-विदेश से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज की हार दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अभी महसूस कर रहा हूं. वहीं कई राजनेताओं ने विनेश फोगट को फाइनल मुकाबला खेलने से पहले अयोग्य घोषित करने पर कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है.
अखिलेश यादव ने की गहन जांच-पड़ताल की मांग
कांग्रेस राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ‘X’ हैंडल पर बुधवार को एक पोस्ट किया- ‘खेल इतिहास का यह ब्लैक डे है’. उन्होंने दावा किया कि यह एक बहुत बड़ा ‘नफरती षड्यंत्र’ है. उन्होंने सीधे सवाल पूछे कि कौन है जिसे विनेश फोगाट की जीत हजम नहीं हुई और किसने हरियाणा और भारत की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा. उन्होंने यह भी पूछा कि किसका चेहरा बचाने की कोशिश की गई है? उन्होंने यह भी कहा कि वह हमारे लिए ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने भी इस मामले में जांच की मांग की. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा- ‘विनेश फोगाट के कुश्ती के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहन जांच-पड़ताल हो.’ उन्होंने आगे कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असल वजह क्या है?
यह भी पढ़ें: भारत की उम्मीदों को झटका, सोना हुआ दूर; फाइनल से पहले विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी लगाए गंभीर आरोप
वहीं, दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के लीडर राकेश टिकैत ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि यह एक बेहद दुखद खबर है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया, लेकिन उसे साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है. देश का एक पदक आज राजनीति का शिकार बन गया है. भारत इस दिन को कभी नहीं भूल सकता. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह विनेश का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. आज पूरी दुनिया में विनेश फोगाट इतिहास रचने जा रही थी. उनको सिर्फ सौ ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना बड़ा अन्याय है. पूरा भारत देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. भारत सरकार इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे. इसके साथ ही उन्होंने बात ना माने जाने पर ओलिंपिक के बहिष्कार की मांग की.
पीटी उषा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांगी जानकारी
इसी के साथ भारतीय ओलिंपिक संघ (Indian Olympic Association) की अध्यक्ष पीटी उषा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीटी उषा से बात कर इस मामले में पूरी जानकारी मांगी है. साथ उन्होंने अन्य विकल्पों पर भी चर्चा करने की बात कही है. विनेश फोगाट की मदद के लिए वह हर संभव प्रयास करने की भी बात कही है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने उनकी अयोग्यता के बारे में भारत की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- ‘विनेश फोगाट चैंपियंस में चैंपियन हैं. वह भारत का गौरव और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं.’ उन्होंने कहा कि इस फैसले से उन्हें दुख हुआ है. सभी आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं दोपहर 3 बजे लोकसभा में विनेश फोगाट की अयोग्यता के संबंध में खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी बयान देंगे.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: डबल मेडल के साथ भारत लौटीं मनु भाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, देखिए तस्वीरें