6 March 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 मार्च को बेंगलुरु (कर्नाटक), तिरुवनंतपुरम (केरल) और कोयंबटूर (तमिलनाडु) का दौरा करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान, उपराष्ट्रपति इसरो उपग्रह एकीकरण और परीक्षण प्रतिष्ठान (आईएसआईटीई), बेंगलुरु का दौरा करेंगे और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। वहीं, उपराष्ट्रपति केरल के तिरुवनंतपुरम में राजानका पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी होंगे। धनखड़ महाशिवरात्रि पर्व पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र में आयोजित समारोह में भी भाग लेंगे।
7 मार्च को चंडीगढ़ का दौरा
वहीं, धनखड़ 7 मार्च को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। अपनी एकदिवसीय यात्रा के दौरान, धनखड़ पंजाब यूनिवर्सिटी के 71वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । उपराष्ट्रपति यहां छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे । उपराष्ट्रपति के दौरे के लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । आज इसका फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया गया। बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ इसको लेकर रूट मैप तैयार किया गया है। वहीं, यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
कार्यक्रम में हुआ बदलाव
मालूम हो कि दीक्षांत समारोह पहले सुबह 11:00 बजे होने वाला था, लेकिन किसी वजह से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम बदल गया वो यहां देरी से पहुंचेंगे। ऐसे में अब यह कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा । जिसको लेकर उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पहले उपराष्ट्रपति यूनिवर्सिटी के सीनेटर और फैकल्टी मेंबर्स के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में हुए बदलाव के कारण अब बैठत को टाल दिया गया है ।