Home National UP News: समाजवादी पार्टी के नेता के घर पर हमला, बदमाशों ने की गोलीबारी; बच्चा समेत 6 लोग घायल

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता के घर पर हमला, बदमाशों ने की गोलीबारी; बच्चा समेत 6 लोग घायल

by Live Times
0 comment
varanasi samajwadi party leader house attacked miscreants opened fire 6 people child injured

UP Crime News: वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता के घर पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

01 July, 2024

UP Crime News : वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र के मीघाट में बदमाशों ने समाजवादी पार्टी (SP) के नेता और पूर्व पार्षद विजय यादव (Vijay Yadav) के आवास रविवार को हमला कर दिया. हमलावरों ने जमकर गोलीबारी की, जिसमें छह वर्षीय बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, SP नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावर उनकी पूरी फैमिली को मारना चाहते थे.

पुलिस ने की शिकायत दर्ज

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शोभित वर्मा, अंकित यादव, गोविंद यादव, साहिल यादव के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, सपा नेता के घर पर जो लोग घायल हुए उनमें निर्भय यादव (6), उमेश यादव, किरण यादव, दिनेश यादव, रंजनी यादव और शुभम शामिल हैं. पूरे मामले की छानबीन के बीच पुलिस ने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर है.

थाना प्रभारी निलंबित

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने घटना को लेकर कहा कि दशाश्वमेध थाना प्रभारी (SI) राकेश पाल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है. उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एवं अमासाजिक गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Parliament Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, दोनों सदनों में हंगामे के आसार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00