उत्तर प्रदेश के इकरा हसन के मुताबिक कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़़े मुद्दे हैं. उनका कहना है कि, चूंकि ये ग्रामीण इलाका है इसलिए कनेक्टिविटी अहम मुद्दा है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैराना से समाजवादी पार्टी (SP) की उम्मीदवार इकरा हसन (Iqra Hasan) ने गुरुवार को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव और उससे जुड़े मुद्दों के बारे में बातचीत की. इकरा हसन के मुताबिक कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़़े मुद्दे हैं. उनका कहना है कि, चूंकि ये ग्रामीण इलाका है इसलिए कनेक्टिविटी अहम मुद्दा है. इकरा के मुताबिक गन्ना बेल्ट होने की वजह से इलाके में मिलों से भुगतान सही तरीके से न होना किसानों के लिए अहम है.
इकरा ने बताया कि वे व्यक्तिगत तौर पर महिलाओं की उच्च शिक्षा समेत शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की बेटी इकरा अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. वे खुद इस बात को मानती हैं कि उन्हें ये प्लेटफॉर्म इसलिए मिला क्योंकि वे ऐसे परिवार से आती हैं जो पहले से ही लंबे समय से राजनीति में है. उनके मुताबिक ये बात उनके लिए काफी मददगार भी है.
संसद में भी उठाएंगी सवाल
इकरा हसन का कहना है कि वे कड़ी मेहनत कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे देखेंगे और उन्हें वोट करेंगे. बता दें कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के मुद्दे ये एक ग्रामीण क्षेत्र है और बहुत सारे कनेक्टिविटी के मुद्दे भी हैं. मुख्य रूप से ये एक गन्ना बेल्ट है, इसलिए किसानों का मुद्दा यहां मुख्य मुद्दा है, मिलों से भुगतान नियमित आधार पर नहीं किया गया है. वहां बहुत परेशानी है और हमें उम्मीद है कि अगर हमें मौका मिलता है तो हम संसद में उन मुद्दों को उठाएंगे.
महिलाओं के एजुकेशन के लिए काम करना चाहती है इकरा
इकरा हसन (Iqra Hasan) का कहना है कि ये पहली बार था जब मैंने अभियान का नेतृत्व किया क्योंकि मेरा भाई उस समय मौजूद था, जब उसे झूठे मामलों के तहत फंसाया गया था, इसलिए ये मेरा पहला अनुभव था और इसने वास्तव में मुझे इस इलाके को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है. तब से मैं यहां के लोगों के साथ लगातार संपर्क में हूं और पिछले तीन साल से यही मेरा बेस रहा है.
यहां भी पढ़ें- PHDCCI: चालू वित्त वर्ष में 8% से ऊपर रह सकती है भारत की GDP, जानिए 2047 तक कितनी होगी ग्रोथ