Uttar Pradesh Elections 2024: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बक्शपुर गांव के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है, दरअसल, स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को कहा कि गांव में सड़क की कथित नाकेबंदी की वजह से वे लोकसभा चुनाव के दौरान अपने इलाके में मतदान नहीं करेंगे.
19 April, 2024
Uttar Pradesh Elections 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव है. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. देशभर में सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया भी जारी है. सभी लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं, लेकिन इसमें कई लोग ऐसे भी जो इस वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट के लोग सरकार से काफी नाराज हैं कारण इलाकों में कई सड़कों का बंद होना, जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने एक सड़क को बंद कर दिया था जिससे स्थानीय निवासियों को शहर आने-जाने में काफी परेशानी हुई. इसके चलते सभी लोगों ने वोटिंग ना करने का मन बना लिया.
लोगों ने सरकार से जताई नाराजगी
पीलीभीत के स्थानीय लोगों का कहना है कि हम वोट नहीं दे रहे हैं रास्ता बंद कर रखा है, इसलिए काफी 50, 60 सालों से हम निकल रहे थे तो अचानक एसडीएम टीम आई और रास्ता बंद कर दिया. इसलिए बहुत दिक्कत हुई और जैसे ही हम लोगों ने विरोध किया हमारे ऊपर कार्रवाई कर दी मुकदमा दर्ज कर दिया. हमारे ऊपर, इसलिए हम जब तक एक भी वोट पड़ा जब तक कम से कम यहां दो हजार वोटों का काम जारी होगा और हम जब तक वोट नहीं डालेंगे जब तक हमारा लिखित में रास्ता नहीं दिया जाएगा.
पीलीभीत SDM अजीत कुमार सिंह ने सुनी लोगों की समस्या
हालांकि, पीलीभीत SDM अजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन ने ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ता दिया है और कथित तौर पर बंद किया गया रास्ता खुला है. इसके साथ ही लोगों को होम वोटिंग के लिए भी कहा गया था ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके.
यहां भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘बिहार में एकतरफा मुकाबला’ – तेजस्वी यादव की रैली में अपनी मां को गाली दिए जाने पर भड़के चिराग