14 दिसंबर 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही ‘मोदी की गारंटी‘ है और यह शत-प्रतिशत जमीन पर उतरेगी। मुख्यमंत्री ने ये बयान आजमगढ़ और वाराणसी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीयों का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बने। इसके लिए आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा। देश की जनता की खुशहाली से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा।
सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना (मोदी की गारंटी)
इसलिए योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, कि पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था और मिलता था तो केवल चूरन। योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट होती थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि यही ‘मोदी की गारंटी’ है और इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन प्रदेश की हर ग्राम सभा में किया जा रहा है।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।