Lok Sabha Election 2024 : बेगूसराय लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि बेगुसराय लोकसभा क्षेत्र के लोगों से ‘पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों’ से वोट नहीं मांगेंगे.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री और बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट के BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि बेगुसराय लोकसभा क्षेत्र के लोगों से ‘पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों’ से वोट नहीं मांगूंगा. उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों से वोट नहीं मांगेंगे जिन्हें राष्ट्रवाद से समस्या है. दरअसल, नामांकन के दिन भी गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि वो देशद्रोहियों और पाकिस्तान परस्त का वोट नहीं लेंगे. इसके बाद सीपीआई ने चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और अब एक बार फिर गिरिराज सिंह ने अपने बयान को दोहराया है.
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत
सीपीआई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरिराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीपीआई और I.N.D.I.A. महागठबंधन वाले मुझे बताएं कि क्या आप देशद्रोही और पाकिस्तान परस्त का वोट लेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सीपीआई और इंडिया महागठबंधन को अगर ऐसे लोगों का वोट चाहिए तो पहले ही बता दें तो बिहार की जनता को भी पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी आ गई है?
पाकिस्तान का वोट चाहिए तो पहले कह दें
उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी और महागठबंधन को देशद्रोही और पाकिस्तान का वोट चाहिए तो पहले कह दें. तब बेगूसराय, बिहार और देश की जनता सोचेगी कि कौन सी पार्टी आ गई है. हम यह बात डंके की चोट पर कह रहे हैं हमें दुश्मन देश पाकिस्तान परस्त और देशद्रोही का वोट नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, अगर सीपीआई को उन लोगों के वोटों की जरूरत है, तो पार्टी को खुले तौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए. बता दें कि सीपीआई ने बेगुसराय लोकसभा सीट से अवधेश राय को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 13 मई, 2024 को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से Yamini Gomer को बनाया उम्मीदवार, समर्थकों ने जश्न मनाया