PM Sheikh Hasina: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पिछले साल भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को अनानास भेजे थे, जिसके जवाब में पीएम शेख हसीना ने भी उन्हें आम भेजे थे.
24 June, 2024
PM Sheikh Hasina: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को उपहार भेजा है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है. माणिक साहा ने उपहार में 100 पैकेटों में 500 किलो रानी अनानास भेजे हैं. यह उपहार खेप अखौरा चेक पोस्ट से भेजा गया. बागवानी विभाग के सहायक निदेशक दीपक बद्या ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि सीएम माणिक साहा ने पीएम शेख हसीना को उपहार देकर एक अच्छी शुरुआत की है.
त्रिपुरा के अनानास हैं काफी मशहूर
दीपक बद्या ने कहा कि दोनों देशों के बीच हमेशा ही अच्छे संबंध रहे हैं. आज की यह पहल बांग्लादेश और त्रिपुरा राज्य के बीच अच्छे रिश्ते को दर्शाता है. अनानास ले जाने वाला ट्रक सीमा पार गया, जिसने भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के अनानास अपनी गुणवत्ता और मिठास के लिए जाने जाते हैं. त्रिपुरा के अनानास काफी मशहूर हैं.
रानी अनानास भेजे गए
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 100 पैकेटों में 500 किलो रानी अनानास भेजे गए हैं. प्रत्येक पैकेट में 750 ग्राम वजन के 6 अनानास हैं. ये दुनिया में अनानास की सबसे अच्छी किस्म है.भारत और बांग्लादेश के बीच पुराने और मजबूत रिश्तों पर जोर देते हुए दीपक बद्या ने कहा कि ये ‘टॉकन गिफ्ट’ संबंधों को और ज्यादा मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें : भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सदन में हंगामा होने के आसार, कैबिनेट में शामिल मंत्री बतौर MP लेंगे शपथ