15 February 2024
तृणमूल कांग्रेस की नेता और लोकसभा की पूर्व सदस्य महुआ मोइत्रा ने सीबीआई के सवालों पर अपना जवाब भेज दिया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
अधिकारियो के मुताबिक सीबीआई उनकी प्रतिक्रिया पर गौर कर रही है। जिसके बाद वो भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल को एक रिपोर्ट भेजेगी, जिसने मामला जांच के लिए सीबीआई को भेजा था। जांच एजेंसी लोकपाल के निर्देश पर मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है।
अधिकारी के मुताबिक सीबीआई ने मामले के सिलसिले में वकील जय देहाद्राई और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से भी पूछताछ की है।
महुआ का आरोपों से इंकार
महुआ मोइत्रा ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। उनका दावा है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह के सौदों पर सवाल उठाए थे।
आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा ने नवंबर में ‘एक्स’ पर लिखा था, “न तो लोकपाल ने लोकपाल कानून के तहत अपनी वेबसाइट पर मामले से जुड़ा कोई आदेश अपलोड किया है और न ही सीबीआई ने आधिकारिक रूप से कुछ बताया है। उम्मीद है कि मुझे निशाना बनाने से पहले 13,000 करोड़ रुपये का अडाणी कोयला घोटाला सीबीआई की प्रारंभिक जांच का विषय बनेगा।’’
महुआ पर आरोप
बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर अडाणी समूह और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर उपहार के बदले लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। उन्होंने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया था।