03 February 2024
झारखंड से हैदराबाद पहुंचे जेएमएम और कांग्रेस विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए खास इंतज़ाम किए गए है। पार्टी को डर है कि कही उनके विधायकों को बीजेपी तोड़ ना ले, इसलिए उन पर खास निगरानी की जा रही है। उन्हें जिस रिजॉर्ट में रखा गया है वहा उनके खाने पाने से लेकर कमरों तक की कड़ी पहरेदारी की जा रही है। इसके लिए बाकायदा पुलिस कर्मियों की तैनाती और कुछ दूसरे इंतजाम किये गए हैं। पार्टी सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
रिजॉर्ट में जिस जगह पर विधायकों को ठहराया गया है वहां जाने के लिए सिर्फ एक लिफ्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। विधायक के अलावा सिर्फ ऑथराइज्ड व्यक्ति ही इसका इस्तेमाल कर सकता हैं। कोई भी व्यक्ति लिफ्ट या साीढ़ियों का इस्तामेल कर उस जगह तक नहीं जा सकता जहां विधायकों को ठहराया गया है। पुलिस अधिकारी एंट्री और एग्ज़िट गेट की चौबीसों घंटे पहरेदारी कर रहे हैं।
गैरज़रुरी लोगों की एंट्री रोकने के लिए खास तैयारियां की गई है। विधायकों को जिन कमरों में ठहराया गया है, उसकी पहरेदारी पुलिस कर्मी कर रहे हैं, और बिना ज़रुरत के बाहर आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। पहली मंजिल पर विधायकों के खाने पीने के लिए अलग जगह तय की गई है। जहां बाकि लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। ‘डाइनिंग हॉल’ की भी पुलिस कर्मी कड़ी सुरक्षा कर रहे हैं। पुलिस ने रिजॉर्ट की तरफ जाने वाली एक सड़क पर भी बैरिकेटिंग की हुई है, वहा वाहनों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि झारखंड से विधायक दो फरवरी को एक निजी विमान के जरिए यहां पहुंचे थे। उन्हें शामरीपेट में मौजूद ‘लियोनिया होलिस्टिक डेस्टिनेशन’ ले जाया गया था। सभी करीब 40 विधायकों को एआईसीसी सचिव और पार्टी की तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी की निगरानी के तहत ‘ओ बिज ब्लॉक’ में ठहराया गया है।
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सूत्रों के मुताबिक झारखंड के विधायक पांच फरवरी को रांची के लिए रवाना होंगे जब चंपई सोरेन सरकार विश्वास मत का सामना करेगी।