Death Threat To Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
22 May, 2024
Death Threat To Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अंकित गोयल ने मुख्यमंत्री के लिए जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मेट्रो में लिखा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पेशे से बैंकर है आरोपी
आरोपी अंकित गोयल बरेली का रहने वाला है और पेशे से बैंकर है. आरोपी को लेकर बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार है. मिली जानकारी के अनुसार वो एक समय में केजरीवाल का समर्थक था और AAP की कई रैलियों में हिस्सा भी ले चुका है. लेकिन उसे पार्टी की कोई बात अच्छी नहीं लगी, जिससे वो आहत हो गया था और इसी गुस्से में उसने यह सबकुछ किया है.
मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था दिल्ली
सूत्रों के अनुसार 32 साल का आरोपी बरेली से ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था. अंकित फर्राटे से अंग्रेजी बोलता है और एक नामी बैंक में बड़े पद पर काम करता है. मकान की रजिस्ट्री के लिए वह दिल्ली आया हुआ था. जिसके लिए उसने दिल्ली में एक फाइव स्टार में होटल लिया था. होटल से निकलकर वह मेट्रो से यात्रा करके ग्रेटर नोएडा जा रहा था. इसी दौरान उसने अंग्रेजी में धमकी भरा मैसेज लिखा फिलहाल पुलिस ने उसे दबोच लिया है.
AAP ने BJP पर लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा हुआ है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस घटना का आरोप BJP पर लगाया है. AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल को एक खरोंच भी आई तो BJP और PMO ही इसके लिए जिम्मेदार होंगे. बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखी थी.
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Assault: ‘हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले ही लड़ूंगी’ X पर पोस्ट पर स्वाति ने AAP नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप