Seat Sharing in I.N.D.I.A Alliance : I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी.
27 March, 2024
Seat Sharing in I.N.D.I.A Alliance : बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम मोर्चे के इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर माना जा रहा है कि लगभग सहमति बन गई है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर में बैठक हुई. जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी याद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि सबको सम्मानजनक सीटें मिलेगी .
‘कांग्रेस और RJD का रिश्ता सबसे पुराना’
तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस और RJD का रिश्ता सबसे पुराना है. चाहे जो भी परिस्थिति हो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम भाजपा की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हुए हैं. तेजस्वी ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन में कभी दरार आई ही नहीं है. यह अफवाह है जो कि भाजपा के एजेंडा के रूप में चलाई जा रही है. RJD नेता ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का एक ही मकसद है कि देश से भाजपा का सफाया करना है. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश भी मौजूद थे.
चार उम्मीदवारों की कर दी गई घोषणा
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से अकेले ही बिहार में चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई थी. पार्टी ने गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को टिकट दिया है. बड़ी बात यह है कि RJD ने उम्मीदवारों के नाम का एलान गठबंधन से बातचीत के बिना ही कर दिया.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई, कोर्ट के बाहर बढ़ी गई सुरक्षा