Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के बर्ताव से बहुत दुखी, मेरे मुद्दे पर उन्होंने बोलना भी जरूरी नहीं समझा.
01 जून, 2024
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कि वह अरविंद केजरीवाल के बर्ताव से बहुत दुखी हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बर्ताव से बहुत दुखी हैं क्योंकि उन्होंने मेरे मुद्दे पर बोलना भी जरूरी नहीं समझा. दरअसल, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में बेहद भावुक करने वाली बातें कहीं. यहां तक कहा कि अगर देश बचाने को लेकर उन्हें जेल भी जाना पड़े तो उन्हें फक्र है.
वहीं, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के बर्ताव से बहुत दुखी हैं
उन्होंने बिभव कुमार की तरफ से उनके साथ मारपीट करने के मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. बता दें, बिभव कुमार सीएम अरविंद केजरीवाल का सहयोगी हैं.
क्या-क्या कहा स्वाति मालीवाल ने ?
स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से बहुत निराश हैं. वह और उनका पूरा परिवार सदमे में है. वह 2006 से उनके साथ काम कर रही हैं तब कोई सरकार नहीं थी. तब से वह ईमानदारी और समर्पित रूप से काम कर रही हैं. लेकिन जब मुझे उनके ड्राइंग रूम में पीटा गया तो मैं रो रही थी, कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया. मैं चिल्ला रही थी, रो रही थी, लेकिन कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया. मैं इस बात से निराश हूं कि हर बात पर मुखर रहने वाले अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर एक शब्द भी नहीं बोला.
केजरीवाल ने समर्थकों से की भावुक अपील
यहां पर बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में यहां तक कहा कि आप अपना ख्याल रखना. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. मैं चाहे जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा. लौटकर मैं हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा. आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं. मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं. देश को बचाने के लिए अगर मुझे कुछ हो भी जाए तो गम मत करना. भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.