20 Feb 2024
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आधिकारिक तौर पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और विधान परिषद के सभापति के नाम त्यागपत्र साझा किया है। मौर्य ने पत्र में कहा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने का अवसर मिला तो वहीं विधान परिषद के सभापति को मौर्य ने लिखा मैं सपा के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, यूपी निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुआ।
जल्द ही अपनी पार्टी का करेंगे ऐलान
जानकारी के मुताबिक मौर्य अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी नाम की नई पार्टी बनाएंगे। मौर्य ने अपने आने वाले समय की रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए 22 फरवरी को नई दिल्ली में समर्थकों की बैठक बुलाई है।
कुछ नेताओं के रवैये से नाराज थे मौर्य
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के कुछ नेताओं के रवैये से नाराज होकर 13 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य ने पार्टी प्रमुख को लिखे पत्र में कहा था कि उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम अपने तौर-तरीकों से जारी रखा। बीजेपी के ‘मकड़जाल’ में फंसे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के ‘स्वाभिमान’ को जगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा मैं नहीं समझ पाया मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं। जिसका कोई भी बयान निजी हो जाता है। पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव और नेता ऐसे भी हैं जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है। यह समझ के परे है।