PM Modi Cabinet 3.0: सुरेश गोपी ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में रहना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.
10 June, 2024
PM Modi Cabinet 3.0: केरल में पहली बार BJP की एंट्री हुई है. केंद्रीय मंत्री और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वो मंत्री पद नहीं चाहते हैं और जल्द ही मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सुरेश गोपी ने अब खुद इसका खंडल किया है और कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में रहना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.
गलत खबरें फैलाई जा रही हैं
सुरेश गोपी का यह बयान रविवार रात मीडिया को दी गई उनकी टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही अपने पद से मुक्त हो जाएंगे क्योंकि वह और फिल्में करना चाहते हैं, जिससे मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में उनकी भूमिका जारी रहने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. उन्होंने कहा कि, कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबरें फैला रहे हैं कि ‘मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह सरासर गलत है.’ सुरेश गोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है.
केरल के विकास के लिए होगा काम
सुरेश गोपी ने अपने FB पेज पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले कांग्रेस की केरल इकाई ने ‘एक्स’ पर एक समाचार चैनल का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सुरेश गोपी ने टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें : Salman Khan house firing: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में HC का फरमान, आरोपी की मौत की शिकायत से हटाया जाए एक्टर का नाम