Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, इस पर कांग्रेस नेता ने टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस मामले पर विवाद पैदा हो गया है.
26 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा सोशल मीडिया पर कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कंगना ने इसका जवाब दिया था और कहा कि एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है और अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
NCW ने की सख्त एक्शन की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत और एच.एस. अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध हैं.ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने भारत के चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है. आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें.
दुर्व्यवहार या अपमान से बचना चाहिए: कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि एक कलाकार के रूप में मैंने अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. जैसे, क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए. हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.
मुझे लोगों ने बुलाया है: अभिनेत्री
लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि किसी को पार्टी से टिकट मिलना एक या दो व्यक्ति का निर्णय नहीं हो सकता है. यह पूरे प्रदेश से एक लहर चलती है और जो प्रदेश के लोग हैं उन्होंने मुझे वापस बुलाया है. क्योंकि मैं बहुत छोटी उम्र से ही बाहर चली गई थी, लेकिन अब वापस इस उम्मीद से आई हूं कि मुझे लोगों से बहुत ज्यादा प्यार मिलेगा और मैं लोगों के बीच में जाऊंगी और सेवा करूंगी.
‘पहले एक्टिंग ने चुना और फिर राजनीति ने’
उन्होंने कहा कि एक समय था जब मुझे एक्टिंग ने चुना था और अब वक्त आया है कि मुझे राजनीति ने चुन लिया है. इसी बीच हिमाचल की जनता मुझे चुन लेगी तो मैं उन्हीं की होकर रह जाऊंगी. कंगना ने आगे कहा कि मैं पार्टी के हाईकमान का सम्मान करती हूं और उसका पालन करूंगी. मैं ऑफिशियल रूप से पार्टी में शामिल होकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. मैं एक काबिल कार्यकर्ता होने के साथ भरोसेमंद पब्लिक सर्वेंट बनने की आशा रखती हूं, आप लोगों का शुक्रिया.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Poll 2024 : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की छठी लिस्ट, जानें कहां से किस दिग्गज को मिला टिकट