Delhi Water Crisis : सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कई सवाल किए. कोर्ट ने पूछा कि क्या टैंकर माफिया के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है या कार्रवाई की गई है.
12 June, 2024
Delhi Water Crisis : दिल्ली में लगातार जारी जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार से पूछा कि क्या टैंकर माफिया के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है या कार्रवाई की गई है? कोर्ट ने टैंकर माफिया को लेकर सावल करते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है तो फिर हम दिल्ली पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या पूछा सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में मुख्य सचिव ने हलफनामा अब तक क्यों दाखिल नहीं किया है? जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की पीठ ने मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि अगर आप टैंकर माफिया से नहीं निपट सकते हैं तो फिर दिल्ली पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी. कोर्ट ने कहा कि आपने पहले यह कहा था कि हिमाचल प्रदेश के पास अतिरिक्त पानी है और अब कह रहे कि उन्होंने पहले ही पानी दे दिया है. इसका मतलब यह है कि अतिरिक्त कुछ नहीं है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
वहीं, शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ‘यह दुखद है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी राजनीतिक झगड़ों का भुगतान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.इन सब में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. क्या केंद्र सरकार तमाशा देखने वाली सरकार है, क्या केंद्र राज्य को मदद नहीं कर सकती है. यह उस दौर की याद दिलाता है जब कोविड की स्थिति थी… मैं उम्मीद करती हूं कि दोनों अपने राजनीतिक को खत्म करके इस समस्या का समाधान करेंगे.’
यह भी पढ़ें : Chandrababu Naidu Oath Ceremony Live: चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने सीएम, एक्टर पवन कल्याण ने भी ली शपथ