Lok Sabha election 2024: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को डर है कि यूपी के अलीगढ़ में वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की जा सकती है.
02 May, 2024
Lok Sabha election 2024: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को डर है कि यूपी के अलीगढ़ में वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की जा सकती है. जिसे देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप बना रखा है. सपा और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्हें BJP पर भरोसा नहीं है वे वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी कर सकते हैं.
BJP के लोग पूरे शहर में फैला रहे हैं अफवाह
कांग्रेस नेता गौरांग देव ने कहा कि अलीगढ़ के धनीपुर मंडी में मतदान पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिसकी निगरानी यहां की BSF कर रही है. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के संगठन लोग यहां पर डटे हुए हैं और निगरानी कर रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी नेता कपिल शर्मा ने कहा कि ईवीएम सुरक्षित रखी है या नहीं इसके साथ कोई छेड़खानी तो नहीं कर रहा . इन सब बातों का ध्यान रखने के लिए हमारा यहां बैठना जरूरी है, क्योंकि BJP के सांसद और पूरे BJP के लोग पूरे शहर में यह अफवाह फैला रहे हैं कि हम लोग तो जीत चुके हैं. चाहे किसी को भी वोट पड़ा हो, जीत तो BJP के प्रत्याशी की ही होगी इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि कम से कम हम ईवीएम को सुरक्षित रख सकें. जिससे निष्पक्ष चुनाव का रिजल्ट आए.
ईवीएम के साथ छेडछाड़ नहीं होगी
लोकसभा उम्मीदवार चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हम इसलिए ऐसा कर रहे हैं ताकि जनता को कम से कम विश्वास पैदा हो सके कि ईवीएम के साथ छेडछाड़ नहीं होगी. हालांकि हमें जिलाधिकारी और उनकी मशीन पर पूरा विश्वास है कि निश्चित रूप से ईमानदारी होगी. वहीं, जिला प्रशासन के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देशों के हिसाब से ही स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा की जा रही है. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुसार थ्री कॉरडनिंग सिक्योरिटी सिस्टम है. स्कीवेंसल आउटर कॉरडनिंग में सिविल पुलिस होती है और जो भी मानक निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुसार पुलिस सुरक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने तो अमिताभ जी की मार्केट ही छीन ली…. पीएम को लेकर कांग्रेस ने की टिप्पणी