Lok Sabha Election 2024 : सिक्किम में इकलौती लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. यहां पर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सांसद इंद्र हैंग सुब्बा ने भी कैंपेन शुरू कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पहाड़ी राज्य सिक्किम की इकलौती सीट पर चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सांसद इंद्र हैंग सुब्बा को लोगों के बीच चुनाव प्रचार करते देखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार हम अपने काम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं, जिन्हें हम सालों से करते आ रहे हैं. हमने राज्य के विकास के लिए काम किया है और आने वाले समय में भी हमारे पास कई योजनाएं हैं. सिक्किम के लोगों के लिए हमारी प्रतिबद्धताएं हैं. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सिक्किम की जनता और विकास के लिए खड़ा रहेगा.
ढोल-नगाड़े बजाकर मना रहे हैं जश्न
वहीं सिक्किम में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में वहां पर जनता इलेक्शन को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रही है. एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हैंग सुब्बा ने कहा कि ढोल-नगाड़ों की आवाज, रंग-बिरंगे झंडों और चुनाव प्रचार के लिए नाचते-गाते लोगों के बीच सिक्किम का चुनाव किसी त्योहार से कम सेलिब्रेट नहीं किया जा रहा है. सुब्बा ने कहा कि इलेक्शन तो पर्व जैसा होता है ना, तो अभी सब लोग सिक्किम में पर्व की तरह मना रहे हैं और जहां भी देखो आप, एसकेएम सॉलिड जीत रहा है.
कोने-कोने में बढ़ रहा है उत्साह
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी है, इसमें राज्य की पूरी जनता एन्जॉय कर रही है. सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. सभी दलों को अपनी सरकार का गठन करने के लिए लोगों के बीच में जाकर वोट मांग रहे हैं. बता दें कि जैसे-जैसे लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य के कोने-कोने में लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. बता दें कि देशभर में 7 फेजों में वोटिंग होंगे और 4 जून 2024 को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बात करें सिक्किम की तो यहां पर लोकसभा की एक सीट है. यहां पर पहले चरण (19 अप्रैल) में चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने शुरू किया ‘सामूहिक उपवास’, एक्टिव मोड में दिखे पार्टी के कार्यकर्ता